Privacy Policy
TechByAntimShinde (Website और App) पर हम आप/उपयोगकर्ता की गोपनीयता का महत्व जानते हैं। इसलिए TechByAntimShinde अपने उपयोगकर्ताओं की निजी सूचनाओं का वितरण अथवा विक्रय नही करती हैं। ये गोपनीयता दस्तावेज आपको बताएगा कि TechByAntimShinde पर किस प्रकार की सूचनाएँ एकत्र की जाती हैं, उनका किस प्रकार उपयोग किया जाता है और आपके क्या अधिकार हैं।
1. What We Collect and Record
अन्य दूसरी Websites तथा Apps की तरह TechByAntimShinde पर भी अपके Browser द्वारा प्रेषित कुछ सूचनाएँ स्वत: एकत्रित होती हैं।
ये सूचनाएँ TechByAntimShinde को visit करने वाले प्रत्येक User से एकत्रित होती हैं। इन सूचनाओं में IP (s) (Internet Protocol) Addresses, ISPs (Internet Service Providers), Devices, Operating Systems, Date and Time, Browser (its type and versions) related information, visiting and exit pages, Demographic Information आदि सम्मिलित होती हैं।
इन सूचनाओं का उपयोग TechByAntimShinde के विकास एवं उपयोगकर्ताओं (यानि आप) के लिए और अधिक उपयोगी बनाने के लिए किया जाता है. इन सूचनाओं में आपकी निजी जानकारी ( आपका नाम, पता, जन्म दिनांक आदि ) एकत्र नही होती हैं।
जब आप हमारी साईट पर Comment करते हैं, तो Contact Form द्वारा संपर्क करते हैं। हमारा ईमेल न्यूजलेटर फॉर्म भरते है या फिर हमारे Email Address पर मेल भेजते हैं, तो उस वक्त आप हमे आपका नाम, ईमेल पता, मोबाईल नम्बर, वेबसाईट/ब्लॉग नाम भेजते हैं।
इसके अलावा आप जो अतिरिक्त जानकारी अपने बारे में भेजते हैं। उसकी हम आपसे मांग नही करते हैं। इसलिए आप से मांगी गई जानकारी के अतिरिक्त कोई भी जानकारी अपने बारे में ना भेजे, जब तक आपसे कोई अतिरिक्त जानकारी मांगी न जाए। अगर आप ऐसा करते हैं तो इसके जिम्मेदार आप स्वयं होंगे।
2. How We Use This Information (हम इस जानकारी का उपयोग कैसे करते हैं?)
आपके द्वारा हमारे Contact Form, Comment, Email, Website और App द्वारा जो सूचनाए दी जाती हैं। उनका उपयोग हम आपसे संपर्क करने के लिए करते है और आपको समय-समय पर TechByAntimShinde में होने वाले Updates की जानकारी भेजने के लिए करते हैं।
हम इस जानकारी को किसी अन्य के साथ साझा नही करते हैं। इसलिए आप बेहिचक हमसे संपर्क कर सकते है और जब चाहे अपनी जानकारी की एक कॉपी हमसे मांग सकते हैं और डिलिट भी करवा सकते हैं।
3. Cookies (कुकीज़)
उपयोगकर्ता द्वारा Site को Visit करते समय कहाँ तरजीह दी जा रही हैं। वह किस प्रकार की सूचनाएँ Access कर रहा है आदि सूचनाएँ एकत्र करने के लिए Cookies का इस्तेमाल किया जाता ऐन। इसके अलावा Site पर उपलब्ध Webpages को उपयोगकर्ता के हिसाब से Personalize एवं Customize करने के लिए भी Webmasters इनका उपयोग करते हैं। इनका सबसे महत्वपूर्ण use site के user experience को बढाना होता हैं।
Site को visit करते वक्त/बाद में गूगल खोज परिणामों और विज्ञापनों को बेहतर बनाने के लिए आपके ब्राउजर में Cookies का इस्तेमाल कर सकता हैं। इसलिए गूगल पर अपनी Privacy Setting को Control करने के लिए आप TechByAntimShinde को अवश्य पढें।
4. Comment Policy (टिप्पणी नीति)
Comment (s) साइट पर प्रकाशित किसी खास विषय/विषयों से संबंधित शंकाओ को दूर करने का एक बेहतर उपाय हैं। इसलिए अन्य वेबसाइटों/ब्लॉगों की तरह हम भी Comment का स्वागत करते हैं और प्रत्येक Comment पर हमारी Comment Policy लागु होती हैं। इसलिए आपको Comment करने से पहले हमारी Comment Policy को जरूर पढ लेना चाहिए।
5. Questions (प्रश्न)
अगर आपको TechByAntimShinde के उपयोग से संबंधित कोई अतिरिक्त सूचना की आवश्यकता है, या फिर हमारे लिए कोई प्रश्न/सूचना है तो बेहिचक आप TechByAntimShinde से संपर्क कर सकते हैं।
0 Comments