Welcome to TechByAntimShinde.
(TechByAntimShinde पर आपका स्वागत हैं।)

यह बात हमारे लिए खुशी की बात है कि आप हमारे बारे में जानना चाहते हैं। दोस्तों आप तो जानते ही होंगे कि आज का समय Internet का है और सारी दुनिया Internet से जुडि हुई हैं।
Internet से कई प्रकार की Information का आदान-प्रदान किया जाता हैं।


आज का सवाल यह है कि Internet पर मौजूद Contents किस भाषा में हैं?
आप तो जानते ही हैं कि Internet पर कई प्रकार की भाषाओँ में Information उपलब्ध हैं। हमारे Tutorial में हिंदी और इंग्लिश दोनों भाषाओँ का उपयोग किया गया हैं।


आपकी तरह ओर भी कितने Computer और उससे Related Technologies को Internet के माध्यम से Free में घर बैठे सीखना चाहते हैं। लेकिन English ना आने के कारण वे इसका लाभ नही ले पाते हैं। इसी समस्या का सामना हमने भी किया हैं। इसलिए हमने TechByAntimShinde को शुरु किया हैं, जिसके द्वारा आप Contents को हिंदी में पढ़ सकते हैं और आसानी से सिख भी सकते हो।


TechByAntimShinde

TechByAntimShinde एक Online Tutorial Portal (OTP) है, यहाँ पर आप कहीं भी, कैसे भी और कभी भी अपनी भाषा में सीख एवं सिखा सकतें हैं। अभी TechByAntimShinde पर हम HTML Tutorial आपकी भाषा (हिंदी) में मुफ्त ऑनलाईन उपलब्ध करवाते हैं। आप कुछ web related techniques जैसे HTML तथा CSS भी अपनी भाषा में सीख सकते हैं। आने वाले समय में हम TechByAntimShinde पर अन्य विषयों के Tutorials भी उपलब्ध करवाएंगे।
हमने इसी मकसद के लिए TechByAntimShinde को शुरु किया हैं। ये सिर्फ हमारा लक्ष्य नही हैं। यह हम सब का उद्देश्य है और हम मिलकर इस पर कार्य करेंगे।


TechByAntimShinde पर आप केवल सीख ही नही सकते है, आप TechByAntimShinde के माध्यम से आप दूसरो को सिखा भी सकते है और आप भी Tutorial बना सकते हो, कैसे? आप इस बारें में अधिक जानकारी के लिए एक TechByAntimShinde को देख सकते हैं और कुछ सिख सकते हो।


TechByAntimShinde से संपर्क करें

हमे उम्मीद है कि आप हमारे संदेश को समझने में कामयाब हुए हैं। यदि आपको हमारे बारे में कुछ भी जानना है या आप वेबसाईट के बारे में कुछ बताना चाहते है तो आप हमसे कभी भी संपर्क कर सकते हैं। आप हमसे संपर्क करने के लिए किसी भी माध्यम का उपयोग कर सकते हैं। हमसे संपर्क करने के सभी माध्यमों को हमने नीचे बताया हैं। आप अपनी सुविधानुसार किसी भी माध्यम का उपयोग कर सकते हैं।


आप हमें ई-मेल द्वारा भी संपर्क कर सकते है. हमारा ई-मेल पता यह है:

shantilalshinde9754@gmail.com
techbyantimshinde@gmail.com
antimshinde801@gmail.com


हमसे Social Media पर संपर्क करें:

आप हमारें Contact Form द्वारा भी संपर्क कर सकते हैं।

Note: TechByAntimShinde के Tutorial को सीखने के लिए इस Website को Bookmark करें और अपने दोस्तों को भी जरूर बताएं।